कटिहार जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है. मिरचाईबाड़ी मस्जिद प्रांगण में जिला सीरत कमेटी की एक बैठक रविवार को आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अहसन रज़ा ने की. बैठक में पिछले साल हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया. इस साल के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. सचिव मुख्तार आलम ने बताया कि जुलूस की तारीख चांद के दीदार पर निर्भर करेगी. अगर 29वें चांद का दीदार होता है तो जुलूस आगामी पांच सितंबर को निकलेगा. यदि 30वें चांद की तस्दीक होने पर जुलूस छह सितंबर को आयोजित होगा. जुलूस डीएस कॉलेज से शुरू होकर एमजी रोड होते हुए राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेगा. जहां कटिहार के साथ कई दूसरे स्थान से आए मौलाना द्वारा तकरीर पेश की जायेगी. मौके पर अध्यक्ष अहसन रज़ा ने कहा कि यह जुलूस भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम लेकर निकलेगा. समाज में आपसी एकता को और मजबूत करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

