बलिया बेलौन विधानसभा चुनाव में कदवा से महागठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ शकील अहमद खान की हार से कार्यकर्ताओं को गहरा सदमा पहुंचा है. बलिया बेलौन क्षेत्र के कोर्रा हाट पार्टी कार्यालय में सोमवार को डॉ शकील अहमद खान की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर हार की समीक्षा करते हुए कहा की इस हार से सीख लेते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा की कदवा मेरा कर्म भूमि है. कदवा की जानता ने जो प्यार समर्थन दिया है. इस को भुलाया नहीं जा सकता है. आगे भी कदवा की जनता के हर दुख सुख में शरीक रहेंगे. कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. हार के बाद जीत होती है. लगातार प्रयास, मेहनत जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

