– पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ घर, मुआवजा राशि की मांग कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया चौक पर नहर किनारे स्थित एक विशाल पेड़ अचानक टूट कर तीन घरों पर गिर पड़ा. हादसे में तीनों परिवारों के 13 सदस्य बाल-बाल बच गये. पेड़ गिरने से सभी घरों की छत और दीवारें में दरारें आ गईं. तीनों परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला. गृह मालिक, दिनेश चौधरी, निर्मला देवी,अरूणा चौधरी ने बताया की हमलोग अपने- अपने घरों में सो रहे थे. सुबह में पेड़ टूटने की कड़ कड़ आवाज आयी. आनन-फानन में बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचा पाये. पेड़ टूटने से कई घंटे फुलवरिया चौक के वार्ड संख्या चार में बिजली आपूर्ति बाधित रही. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई पंकज कुमार व नहर विभाग के अधिकारी को मामले की जानकारी दी. जेई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानव बल को लगाते हुए बिजली आपूर्ति बहाल कराया. नहर विभाग के द्वारा अब तक किसी भी तरह की घरों पर गिरे पेड़ हटाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अब तक पेड़ से दबा हुआ है. पीड़ित ने मांग की है की पेड़ों को हटा काट अविलंब हटाया जाय. परिजनों ने बताया कि पेड़ अचानक गिरा, जिससे घर के अंदर मौजूद सभी लोग दहशत में आ गये. हालांकि किसी के हताहत न होने से लोगों ने इसे बड़ी राहत बताया. क्षति का आकलन करने के लिए प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने पेड़ को हटाने और प्रभावित परिवारों को सहयोग प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

