टीन से बनी नाव से पोखर पार कर खेत जा रहे दादा-पोती डूबे, मौत – घटना के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम फोटो 1,2 कैप्शन- रोते बिलखते परिजन, कागजी कार्रवाई में जुटे पुलिस पदाधिकारी अमदाबाद (कटिहार) अमदाबाद थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत की वार्ड छह के बहरसाल गांव में रविवार को पोखर पार कर खेत जाने के दौरान टीन की जुगाड़ वाली नाव पलटने से दादा व पोती की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना गांव में फैलते ही कोहराम मच गया. मृतक की पहचान गोविंदपुर बहरसाल गांव के 49 वर्षीय अशोक मंडल व उनकी दो वर्षीय पोती रुचिता मंडल के रूप में हुई. मृतक अशोक मंडल के भाई सुरेश मंडल ने बताया कि भाई अशोक मंडल अपनी पोती रुचिता मंडल के साथ गांव से कुछ दूर स्थित मकई की खेत देखने जा रहे थे. बाढ़ के दौरान महानंदा नदी के पास एक बहुत बड़ा पोखर बन गया है. सुबह करीब 9:00 बजे अशोक मंडल अपनी पोती के साथ उसी पोखर को टीन से बनी जुगाड़ नाव से मकई की खेत देखने जा रहे थे तभी नाव बीच में पलट गयी. इससे दोनों दादा-पोती डूब गये. सूचना पर वे व स्थानीय ग्रामीण पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद पोखर से दोनों का शव बरामद हुआ. वार्ड सदस्य पप्पू कुमार यादव ने कहा, लोगों ने खोजकर दादा-पोती के शव को पोखर से बरामद किया. परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने शव लेकर अमदाबाद थाना पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर अमदाबाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुट गयी. पंचनामा बनाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. प्रभारी सह अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि दोनों शवों को लेकर परिजन थाना पहुंचे थे. आवश्यक कार्रवाई पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. वहीं इस हृदय विदारक घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि एक ही घर से दो लोगों की मौत हो जाने से बहरसाल में मातमी सन्नाटा है. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

