प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लाभा महानंदा नदी में गुरूवार को पूर्वाह्न 11 बजे लाभा गांव निवासी साहबुद्दीन के पुत्री स्नान के क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. मुखिया तनवीर अहमद, राजस्व कर्मचारी केके राय ने बताया कि गुरूवार को अंजूम खातून उम्र ग्यारह वर्ष पिता शहाबुद्दीन स्नान करने महानंदा नदी गयी थी. नदी में पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गयी. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

