आजमनगर जोकर पंचायत की बथनारही गांव में दो कट्ठा जमीन के लिए साला व जीजा के बीच जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने आजमनगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जमीनी मामले में साला 60 वर्षीय जीजा की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है जीजा ने साले को दो कट्ठा जमीन का ना पैसा दे रहे हैं और ना ही जमीन वापस कर रहे हैं. दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ और मारपीट में तब्दील हो गयी. दोनों ओर से खूनी संघर्ष होता रहा. मारपीट की घटना में एक पक्ष बुरी तरह से घायल हो गया. घटना में शेख रियासत अली 60 वर्ष बुरी तरह से जख्मी हो गये है. इलाज फिलहाल सीएचसी आजमनगर में चल रहा है. दूसरे पक्ष शेख सहाबुल पिता से पतानु 65 वर्ष मदीना खातून पति शहाबुद्दीन 55 वर्ष तीन पुत्र अहद महिद, ताहेद आदि सभी लोग जख्मी हालत में आजमनगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. एक पक्ष के लोगों ने बताया कि 12 कट्ठा जमीन में केवल 10 कट्ठा जमीन की कीमत चुकाई गयी. दो कट्ठा जमीन ना तो वापस कर रहे हैं और ना ही जमीन के पैसे दे रहे हैं. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर एक पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल जारी है. वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

