मनिहारी नया प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर की बीपीएससी शिक्षिका अमोला कुमारी का तबादला शेखपुरा हुआ है. नया प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर मनिहारी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. पैक्स अध्यक्ष शिवजी यादव ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय पांडेय ने अमोला कुमारी को मेहनती, योग्य शिक्षिका बताया. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. गृह जिला में स्थानांतरण हो जाने का खुशी भी है. अमोला कुमारी ने कहा की आप सबों ने परिवार की तरह मेरा ध्यान रखा. यहां से जा रही हूं लेकिन आप सब हमेशा याद रहेंगे. विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष बरियार सोरेन, सचिव नूतन कुमारी, शिक्षक शरीफुल आलम, स्मृति कुमारी, एकता कुमारी, अभिषेक कुमार, उमर फारुक, शिक्षा सेवक अफसाना खातून आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

