बारसोई बारसोई थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रविवार की शाम 5 बजे बारसोई थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरा चौक से उत्तर दिशा में रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर आ रहा है. थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवक के पास से एक काले रंग का पॉलीथिन बरामद किया. स्मैक (हेरोइन) पाया गया. इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलने पर मादक पदार्थ का वजन 22 ग्राम निकला. पुलिस ने जब्ती सूची तैयार कर गवाहों के हस्ताक्षर कराया. गिरफ्तार युवक की पहचान भीम मंडल 28 वर्ष, पिता रामविलास मंडल, रघुनाथपुर वार्ड संख्या-03, थाना-बारसोई, जिला-कटिहार के रूप में की गई है. पूछताछ में तस्कर ने स्वीकार किया कि वह स्मैक को बाहर से लाकर आसपास के गांवों में बेचने का काम करता था. पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

