– विधायक संगीता देवी ने फीता काटकर किया उद्घाटन बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई में शुक्रवार को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक संगीता देवी ने फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह में अनुमंडलीय उपाधीक्षक एमए उस्मानी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रीमा सरकार, डॉ प्रेम कुमार, अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन तथा स्वास्थ्य प्रबंधक नोऐद मलिक इस्लाम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे. उद्घाटन के उपरांत विधायक संगीता देवी ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान से किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है. इसलिए समाज के हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी उपस्थिति में रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत करायी. साथ ही विधायक ने उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि रक्तदान करने वाले सभी लोगों का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाय. ताकि प्रक्रिया सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सके. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

