कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के जीडी रोड स्थित नजरा चौकी स्कूल के पास नहर पुल के पास गुरुवार की देर रात करीब दो बजे सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सड़क पार कर रही एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि भैंस से टकराने वाला बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. युवक भवानीपुर मेला देखने गया था. देर रात अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान अचानक सड़क पार कर रही भैंस बाइक के सामने आ गयी. तेज रफ्तार में आ रही बाइक भैंस से जा टकराई. जिससे जोरदार आवाज हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लायी. घायल युवक की पहचान मखदमपुर पंचायत निवासी झबरू महलदार के 22 वर्षीय पुत्र वकील कुमार के रूप में की गयी है. जो मखाना फोड़ी के व्यवसाय से जुड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

