कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के कोढा थाना अंतर्गत मुशापुर बाजार में कोल्ड ड्रिंक लदे एक ट्रक का टायर अचानक फट जाने और उसके असंतुलित होकर पलट जाने से बगल से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार सहित दो लोग ट्रक के नीचे दब गये जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
कोढा थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि एक शव को निकाला जा चुका है जबकि दूसरा अभी भी ट्रक के नीचे फंसा हुआ है जिसे निकालने के लिए प्रयास जारी है. निकाले गए शव की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद से ट्रक चालक और खलासी दोनों फरार हैं.