10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सात विधानसभा के 87 प्रत्याशियाें का आज होगा इम्तेंहां

जिले के सात विधानसभा के 87 प्रत्याशियाें का आज होगा इम्तेंहां

कटिहार जिले के सभी सात विधानसभा के 87 प्रत्याशियों का 11 नवम्बर मंगलवार को इम्तेंहा है. दलीय व निर्दलीय किसकी अधिक तैयारी है. इसको लेकर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत दूसरे चरण के चुनाव में 11 नवम्बर को करीब 2079464 मतदाता सभी 87 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. अपनी वोट की चोट से प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले को ईवीएम में कैद करेंगे. मतदाताओं के द्वारा प्रत्याशियों के पक्ष में दी गयी इम्तेहां का परिणाम आगामी 14 नवम्बर को मतगणना के माध्यम से जारी किया जायेगा. रविवार 10 नवम्बर को जहां प्रचार प्रसार का शोर थम जाने के कारण सोमवार को दिन भर प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर आशीवाद लिया. जिले के सभी सातों विधानसभा में कटिहार विधानसभा 63 पर आम से लेकर खास तक की नजरें गड़ी हुई है. पहली बार वीआईपी सीट से एमएलसी व मेयर पुत्र सौरभ कुमार अग्रवाल जो युवा भी हैं इन पर विशेष नजर गड़ी हुई है. मतदान से एक दिन पूर्व सोमवार को दिन भर सभी दल के प्रत्याशियों द्वारा डोर टू डोर काफी फिल्डिंग की गयी. एक एक घर जाकर अपनी तैयारी को मुक्कमल बता रहे हैं. एक घर एक प्रत्याशी पहुंचने के बाद हटे नहीं कि दूसरे प्रत्याशी आ धमकते, मतदाताओं की माने तो इस बार सदर विधानसभा को ले कांटे की टक्कर है. जनसुराज व निर्दलीय से खड़े उम्मीदवारों को भी मतदाता कम नहीं आंक रहे हैं. अलग-अलग दलों के कार्यकताओं व आम वोटरों का कहना है कि कुल मिलाकर टक्कर इस बार भाजपा के कमल व वीआईपी के नाव के बीच सीधे सीधे की है. इस बार सदर विधानसभा के विधायक का ताज किसके सिर पर होगा यह तो मतगणना 14 नवम्बर को ही पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel