क्षिक्षक की बाइक से उचक्कों ने उड़ाये दो लाख 20 हजार प्रतिनिधि, आजमनगरसालमारी बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े शिक्षक मो नावेद इकबाल की मोटरसाइकिल के डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने दो लाख बीस हजार रुपये उड़ा दिये. यह घटना सालमारी स्थित शिक्षक के भाई के कपड़े की दुकान के आगे हुई. घटना की जानकारी पीड़ित शिक्षक नवेद आलम ने सालमारी पुलिस को दी. सालमारी ओपी प्रभारी अमित कुमार ने तत्काल आसपास के थानाें को अलर्ट करते हुए चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. बाइक सवार उचक्कों के भागने की दिशा में पुलिस ने उनका पीछा भी किया. पुलिस के पीछा करने के दौरान झौवा स्टेशन के निकट उचक्के एक साइकिल से टकरा कर बाइक सहित गिर गये. इस दाैरान दोनों उचक्के बाइक छोड़ कर भाग निकले. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. इसकी पुष्टि सालमारी ओपी प्रभारी अमित कुमार ने की. पीड़ित शिक्षक के भाई जावेद आलम ने बताया कि नवेद उच्च विद्यालय बलिया बेलौन से सालमारी डाकघर से रुपये निकालने के बाद फिर सालमारी बाजार स्थित सैंट्रल बैंक से रुपये निकाले. बैंक से रुपये निकाल कर वह अपने भाई के कपड़े के दुकान के आगे बाइक खड़ी कर दिये. आशंका जतायी जा रही है कि उच्चकों ने शिक्षक को बैंक से राशि निकालते हुए देखा होगा तथा उनका पीछा बैंक से ही कर रहे होंगे. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. पुलिस अपराधियों की पहचान में करने में जुटी थी.
BREAKING NEWS
क्षक्षिक की बाइक से उचक्कों ने उड़ाये दो लाख 20 हजार
क्षिक्षक की बाइक से उचक्कों ने उड़ाये दो लाख 20 हजार प्रतिनिधि, आजमनगरसालमारी बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े शिक्षक मो नावेद इकबाल की मोटरसाइकिल के डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने दो लाख बीस हजार रुपये उड़ा दिये. यह घटना सालमारी स्थित शिक्षक के भाई के कपड़े की दुकान के आगे हुई. घटना की जानकारी पीड़ित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement