समेली : खरी स्टेशन पर चल रहे बाढ़ राहत शिविर की कुव्यवस्था को लेकर प्रभात खबर में छपी खबर का असर गुरुवार को दिखा. शिविर में टेंट की व्यवस्था की दी गयी है. लोग कतारबद्ध होकर खाना खा रहे थे. खाने में चावन, दाल, आलू-सोयाबीन की सब्जी बनी थी. शिविर में दोपहर दो बजे तक 1600-1800 लोगों ने भोजन कर लिया था. शिविर में उपस्थित बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में कुशल तरीके से खाना खिलाया जा रहा. पीड़ितों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो, इसका प्रयास किया जा रहा है.
मौके पर प्रमुख अनुकंपा कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, पप्पू, बीससूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, शिविर प्रभारी मृत्युंजय, कनीय अभियंता संजीव कुमार आदि मौजूद थे. सिविल सर्जन श्यामचंद्र झा ने भी बखरी स्टेशन पर लगे स्वास्थ्य शिविर की निरीक्षण किया. सभी कर्मियों को समय पर पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने का निर्देश दिया. सुबह से दोपहर तक 190 मरीजों की जांच की गयी थी. बुखार, सर्दी, खांसी, खुजली की दवा का वितरण किया गया. समेली में डुम्मर, खोटा हॉस्पीटल चौक, भारत गैस गोदाम के पास शिविर चलाया जा रहा है.