कटिहार : जीआरपी चौक से पीएनटी चौक जाने वाली मुख्य सड़क अतिक्रमण का शिकार होकर रह गया है. सड़क के दोनों तरफ ठेलेवाले, फल विक्रेता, पान की दुकानें खुल गयी है. जिसके कारण लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है. इस सड़क पर हर दस मिनट पर जाम लगता है.
इस सड़क पर होने वाले जाम से खासकर महिलाएं, स्कूल जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग को काफी परेशानी होती है. इस मामले में नगर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. सूत्रों के अनुसार सड़क पर अवैध ढंग से दुकान लगाने वाले लोगों से बट्टी की वसूली की जाती है.