हादसा. युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोढ़ा-फलका पथ को किया जाम
Advertisement
पिकअप वैन ने युवक को कुचला, मौत
हादसा. युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोढ़ा-फलका पथ को किया जाम फलका थाना क्षेत्र के भरसीया गांव के समीप कोढ़ा-फलका पथ पर सोमवार की शाम लगभग छह बजे रंगाकोल निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार यादव पिता स्व नरेश प्रसाद यादव को तेज रफ्तार से आ रही पीकअप वाहन ने रौंद दिया. जिससे […]
फलका थाना क्षेत्र के भरसीया गांव के समीप कोढ़ा-फलका पथ पर सोमवार की शाम लगभग छह बजे रंगाकोल निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार यादव पिता स्व नरेश प्रसाद यादव को तेज रफ्तार से आ रही पीकअप वाहन ने रौंद दिया. जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क जाम
कर दिया.
फलका : युवक को कुचलन के बाद पीकअप वाहन अनियंत्रित हो कर सड़क के निचे गढ्ढे में चला गया. घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को देखते ही आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने शव को कोढ़ा-फलका पथ पर रखकर जाम कर दिया और पुलिस, प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित लोग घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने व मुआवजा की मांग पर अड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही फलका थाना अध्यक्ष सुनील सिंह, कोढ़ा थाना अध्यक्ष अजित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे
और लोगों को समझा बुझा कर जाम तोड़वाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आक्रोशित कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए. शाम छह बजे से सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आश्वासन के बाद घटना के तीन घंटे बाद सड़क जाम हटाया और पुन: यातायात को बहाल हो सकी . प्राप्त जानकारी के अनुसार गोबिंदपुर पंचायत के रंगकोल निवासी स्वर्गीय नरेश यादव का बड़ा पुत्र राजेश कुमार यादव उर्फ मंटू यादव शादी समारोह में भरसीया फुलेसर यादव के यहां गया हुआ था. इसी क्रम में शाम को मोबाइल से बात करते हुए मंटू यादव सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ़्तार से आ रही पिकअप वाहन ने उसे रौंदते हुए नीचे गढ्ढे में चला गया. हालांकि चालक वाहन छोड़ कर भागने में कामयाब होगया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है. इधर मृतक के परिजनों का घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृतक को एक बेटा व एक बेटी है. पत्नी गुंजन देवी, मां किरण देवी, भाई संजीव निप्प का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था. पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी जाम को तोड़वाने का प्रयास कर रहे थे. जाम की वजह से सैकड़ों वाहन फंसे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement