फलक कोढ़ा विधान सभा के 353 मतदान केंद्रों पर 79.65 प्रतिशत मतदान हुआ. फलका प्रखंड के बूथ संख्या 72,73 सहित कई बूथों पर भीड़ ज्यादा रहने के कारण देर रात तक मतदान का कार्य चला. कोढ़ा में एनडीए व महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर बतायी जा रही है. सभी उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में बंद हो गया. पूरे दिन प्रत्याशी गुणा भाग करने में लगे रहे. उन्हें कहां कितना वोट मिला. हार जीत का अंतर क्या हो सकता है. कार्यकर्ताओं से वोटिंग के संबंध में जानकारी लेकर गुणा भाग करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

