21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 से अधिक आशियाने जल कर राख

नुकसान बलतर, लहगरिया, शिवानंदपुर, महेशपुर व मनिहारी में आग ने मचाया तांडव अलग-जगहों पर आग से लाखों का नुकसान बारसोई : बारसोई प्रखंड के चार पंचायतों बलतर, लहगरिया, शिवानंदपुर एवं महेशपुर में रविवार को आग से 39 परिवारों के 80 घर जलकर राख हो गये. वही बलतर पंचायत स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र जमीरा की […]

नुकसान बलतर, लहगरिया, शिवानंदपुर, महेशपुर व मनिहारी में आग ने मचाया तांडव

अलग-जगहों पर आग से लाखों का नुकसान
बारसोई : बारसोई प्रखंड के चार पंचायतों बलतर, लहगरिया, शिवानंदपुर एवं महेशपुर में रविवार को आग से 39 परिवारों के 80 घर जलकर राख हो गये. वही बलतर पंचायत स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र जमीरा की खिड़की भी आग से जल गयी. आग की सूचना मिलते ही दमकल घटना स्थल पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. अंचलाधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने अग्निपीड़ितों से मिल कर सरकारी सहायता जल्द दिलाने का भरोसा दिलाया.
शिवानंदपुर पंचायत के बगराहे गांव में आग से 24 परिवार के घर जले, महेशपुर पंचायत के बांसकोटा गोविंदपुर गांव में 12 परिवारों के घर जले, तो लहगरिया पंचायत के भोकचामारी गांव में दो परिवारों के तथा बलतर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमीरा भी आग से क्षतिग्रस्त हो गया है. आग से पीड़ितों के सारे सामान जल कर राख हो गये. अग्निपीड़ितों का बुरा हाल है. सभी पीड़ित आसमान के नीचे रात काटने को विवश हैं.
सभी को खाने के लाले पड़े हुए हैं. पंचायत चुनाव होने की वजह से आचार संहिता लागू है. इसके कारण जनप्रतिनिधि भी मदद के लिए आगे बढ़ने में हिचक रहे हैं. सभी को आचार संहिता के उल्लंघन का डर सता रहा है।
अग्निपीड़ितों की सूची : प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत के बांसकोटा गोविंदपुर गांव में मोहम्मद अनिशुल, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद अजीजुल, नूर इस्लाम, नूर मोहम्मद, मोहम्मद सदीर, मोहम्मद शहीद, मोहम्मद जहांगीर, वदीर, बैतूल, सैदुल, मुस्ताक, मुख्तार, खालेक, शाहिद, रज्जाक, कुद्दूस, सोनिया, सेनूल, मोहम्मद मजीद, मोहम्मद मंसूर, अंजारुल, अंजार, अनामुल, महेशपुर पंचायत के बासकोटा गोविंदपूर गांव में मोहम्मद असरारुल, मोहम्मद अजीफुल, मोहम्मद मामून आदि के घर जल कर राख हो गये. वहीं लहरिया पंचायत के भोकचामारी गांव में दो घर जले हैं. बलतर पंचायत के जमीरा गांव स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
आबादपुर प्रतिनिधि के अनुसार, रविवार की दोपहर डेढ बजे के करीब खाना बनाने के क्रम में अचानक उठी आग की लपटों से शिवानन्दपुर पंचांयत अन्तर्गत बागराय गांव में छब्बीस परिवारों के घर आग से पूरी तरह जल कर खाक हो गये. आग की लपटें इतनी भयानक रहीं की देखते ही देखते सभी घरों के सारे सामान, बर्तन, वस्त्र आदि सभी आग के हवाले हो गये. नजारा इस कदर बदला की लोग रोने बिलखने लगे.
उक्त भयानक अग्निकांड में मो अनिसुर, मो अजिजुर, मो मोहसीन, मो सदीर, मो सइद, मो बदीर सहित 26 परिवारों के आशियाना जलकर राख हो गये. आग की सूचना मिलते ही विधायक कामरेड महबूब आलम व अंचलाधिकारी विजय कमार सिन्हा तथा कर्मचारी मनोज चौधरी मौके पर पहुंचे जायजा लिया.
बैजनाथपुर में पांच घर जले
कोढ़ा. प्रखंड के दक्षिण सिमरिया पंचायत के बैजनाथपुर गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से दो परिवारों के पांच घर जल कर राख हो गये. मोहम्मद सिराज एवं जियाउल हक के घर रविवार दिन के 11:00 बजे खाना बन रहा था. तेज पछिया हवा के कारण चूल्हे से आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों की सूझबूझ से आस पड़ोस के खेतों में लगे पंपसेट चला कर अग्निशमन विभाग कोढ़ा एवं कटिहार को सूचना दी गयी.
मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचती, तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग लगी तथा घर में रखे 4000 रुपये सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स ने राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है तथा सरकारी सहायता भी मुहैया कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें