13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के झटके से दहशत

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की शाम करीब 07:30 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये. धरती डोलने के बाद लोग घर से बाहर निकलकर सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर पहुंच गये. इस दौरान बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. लोगों में भूकंप के झटके को लेकर काफी बेचैनी देखी […]

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की शाम करीब 07:30 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये. धरती डोलने के बाद लोग घर से बाहर निकलकर सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर पहुंच गये. इस दौरान बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. लोगों में भूकंप के झटके को लेकर काफी बेचैनी देखी गयी.

ऊंची इमारतों में कई लोग भूकंप का शोर सुनते ही भागने लगे. भूकंप को लेकर पूर्व से ही सतर्कता देखी जा रही थी. चूंकि जिले में पिछले वर्ष कई बार भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में रहने के कारण इस जिले में भी जोरदार झटके महसूस किये गये. समाचार लिखे जाने तक जिले में किसी भी ओर से किसी हादसे या अप्रिय घटना की खबर नहीं थी.:जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.

जिले के मनिहारी, कुरसेला, फलका, कोढ़ा, बारसोई, आजमनगर, बलरामपुर, बलिया बेलौन, बरारी, अमदाबाद, मनसाही, प्राणपुर, डंडखोरा, कदवा, समेली आदि प्रखंडों में भी दहशत का माहौल देखा गया. लोग काफी देर तक घर से बाहर ही रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें