36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमल को मिले सर्वाधिक वोट

कटिहार : नार्थ इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. कार्यकारिणी के लिए चुनाव में खड़े हुए 49 उम्मीदवारों में से वोट के आधार पर 22 लोगों का चुनाव कार्यकारिणी के लिए किया गया. मतगणना के बाद मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद पटेल ने वोट के आधार पर 22 अभ्यर्थियों की […]

कटिहार : नार्थ इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. कार्यकारिणी के लिए चुनाव में खड़े हुए 49 उम्मीदवारों में से वोट के आधार पर 22 लोगों का चुनाव कार्यकारिणी के लिए किया गया. मतगणना के बाद मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद पटेल ने वोट के आधार पर 22 अभ्यर्थियों की सूची जारी की. श्री पटेल ने बताया कि मतगणना के बाद निवर्तमान चेंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी को सर्वाधिक 335 वोट मिले हैं.

अनिल चमरिया को 301, पंकज अग्रवाल को 291, गणेश चौरसिया को 280, मनोज सुराना को 275, राजेश पटावरी को 270, संजय कटारूका को 269, संजीव महेश्वरी को 261, अजय सिंघानियां को 258, अनिल यादुका को 239, गोपी तम्बाकूवाला को 238, विजय शर्मा को 227, शंभु अग्रवाल को 223, दिलीप केजरीवाल को 222, रवि महावार को 222, अरूण परसुरामपुरिया को 214, विश्वनाथ मुकिम को 214, सुबोल दा को 208, संतोष गुप्ता को 202, शिव प्रकाश गाड़ोदिया को 197, आनंद जैन को 196 व मनीष सिंधी को 196 वोट मिले हैं. ये सभी चेंबर के कार्यकारिणी चुने गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें