शिक्षकों से कार्य लिये जाने से पठन-पाठन बाधित प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लिये जाने से विद्यालयों में पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित है. इसे लेकर अभिभावकों में बेहद आक्रोश है. ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से ज्यादातर शिक्षकों को जनगणना संबंधी कार्य सौंपे गये हैं तथा उक्त कार्य में मशगूल होने के कारण शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रह रहे हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई नहीं के बराबर हो रही है. इन दिनों बच्चों विद्यालय तो आते हैं, किंतु पठन-पाठन बाधित होने के कारण मायूस होकर घर लौटते हैं. जिससे अभिभावक खासे चिंतित हैं. उल्लेखनीय है कि इसी सत्र में गुरुजी की लंबी चली हड़ताल से वैसे भी पठन-पाठन लंबे समय तक बाधित रहा है. मामले में अभिभावकों मुकेश कुमार ठाकुर, विजय साह, मिन्नतुल्लाह समीरी, काजी रेजा, अब्दुल शमद, काजी जुबेर आलम, अब्दुल खालिक, कॉमरेड गुलजार, मो शमशाद आलम, काजी नजरूल इसलाम, मो मुसलिम उर्फ मुन्ना का कहना है कि चूंकि यह पुरा सत्र पढ़ाई के मामले में लगभग शून्य रहा है तथा इसके बावजूद शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाना सरकारी विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के मामले में पीछे ढकेलने की एक साजिश है. वहीं मामले में जनप्रतिनिधियों जिप सदस्य सलीमा खातून, आबादपुर मुखिया बीबी शहनाज अजीजी व बांसगांव मुखिया नौशाद आलम व उपप्रमुख हबीब बजाज तथा स्थानीय समाजसेवियों रिंकू सिंह, कांग्रेस नेता हाजी जफीर अहमद, भाजपा नेता नारायण पांडेय व मिहिर मुखर्जी एवं युवा जदयू नेता हाजी आफताब रूकनबी ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई व्यवस्था चौपट रहने पर शिक्षा विभाग की आलोचना करते हुए अविलंब शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करते हुए विद्यालय में पठन-पाठन को सुचारु रूप से चालू करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
शक्षिकों से कार्य लिये जाने से पठन-पाठन बाधित
शिक्षकों से कार्य लिये जाने से पठन-पाठन बाधित प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लिये जाने से विद्यालयों में पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित है. इसे लेकर अभिभावकों में बेहद आक्रोश है. ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से ज्यादातर शिक्षकों को जनगणना संबंधी कार्य सौंपे गये हैं तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement