21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिवेणी नायक ने बीआरसी कटिहार को किया पराजित किया

त्रिवेणी नायक ने बीआरसी कटिहार को किया पराजित किया प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार रेलवे फील्ड में डी ई एल ईडी (ओडी) के प्रशिक्षु एवं प्रशिक्षक के द्वारा बी आर सी कटिहार बनाम त्रिवेणी नायक अध्ययन केंद्र कटिहार के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. बी आर सी की ओर से कप्तानी बीआरपी अन्नत मंडल ने की. त्रिवेणी नायक […]

त्रिवेणी नायक ने बीआरसी कटिहार को किया पराजित किया प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार रेलवे फील्ड में डी ई एल ईडी (ओडी) के प्रशिक्षु एवं प्रशिक्षक के द्वारा बी आर सी कटिहार बनाम त्रिवेणी नायक अध्ययन केंद्र कटिहार के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. बी आर सी की ओर से कप्तानी बीआरपी अन्नत मंडल ने की. त्रिवेणी नायक अध्ययन केंद्र की ओर से कप्तानी नीरज रयन आनंद के द्वारा किया गया. त्रिवेणी नायक 11 ने शानदार 23 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत में मुख्य योगदान बल्लेबाजी में कुंज बिहारी पांडे 60 रनों की पारी खेली एवं गेंदबाजी में नीरज नयन आनंद ने चार विकेट चटकायें. जीत दर्ज करने में सुमित कुमार, मो फहीमुद्दीन, मो हसीब, गिरधर कुमार, अशीष वर्मा, भारतेंदू, रोहित, गणेश कुमार, मो वसीम ने अपना योगदान दिया. त्रिवेणी नायक अध्ययन केंद्र के समन्वयक मो अशफाक हुसैन के दिशा निर्देश में मैच संपन्न हुआ. क्रिकेट मैच को देखने के लिए शिक्षक सहित कई स्थानीय लोग भी मैदान में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें