36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश की उड़ रही धज्जियां, अतक्रिमण बरकरार

आदेश की उड़ रही धज्जियां, अतिक्रमण बरकरार फोटो-8,9 कैप्सन-सड़क पर अतिक्रमण का हाल प्रतिनिधि, कटिहार, पिछले दिनों डीएम ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर निगम प्रशासन, चेंबर पदाधिकारियों एवं बुद्धि जीवियों के साथ बैठक की थी. जिसमें डीएम ललन जी ने शीघ्र ही सड़क व शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात […]

आदेश की उड़ रही धज्जियां, अतिक्रमण बरकरार फोटो-8,9 कैप्सन-सड़क पर अतिक्रमण का हाल प्रतिनिधि, कटिहार, पिछले दिनों डीएम ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर निगम प्रशासन, चेंबर पदाधिकारियों एवं बुद्धि जीवियों के साथ बैठक की थी. जिसमें डीएम ललन जी ने शीघ्र ही सड़क व शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही थी. डीएम से मिले आदेश उपरांत चेंबर अध्यक्ष विमल सिंह ने आदेश तामिला के लिए दो दिनों तक शहरों में रिक्शा पर माइकिंग की गयी कि जो भी दुकानदार सड़क किनारे या अपने दुकान के बाहर सामन रखकर सड़क अतिक्रमण कर रहे है. वैसे दुकानदार शीघ्र ही सड़क को अतिक्रमण मुक्त करें. लेकिन इस प्रचार प्रसार के बाद भी लोगों के कानों में मानो जूं तक नहीं रेंग रहा है. दुकानदार अपनी दुकान लगाते आ रहे है. उन दुकानदारों में अतिक्रमण हटाओं अभियान का जरा भी भय नहीं दिखा. अतिक्रमण कारी दुकानदारों ने कहा इस प्रकार का प्रचार प्रसार यूं ही होते रहता है. जिस दिन सिर्फ अतिक्रमण हटाओं अभियान चलता है, उसी दिन कठिनाई है उसके कुछ घंटे बाद पुन: शहर की स्थिति पूर्व के तरह हो जाती है. अतिक्रमण हटाने में लगते हैं कई दिनबीते माह पूर्व शहर में चलाये गये अतिक्रमण हटाओं अभियान में तीन से चार दिन लग गये थे. लेकिन एक दिशा से अतिक्रमण हट रही थी तो वहीं दूसरी ओर से दुकानदार पून: अपनी-अपनी दुकान सड़क किनारे सजा रहे थे. आखिर इस प्रकार की खानापूर्ति कब-तक होती रहेगी. जिला प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी तब-तक अतिक्रमण हटाना मुश्किल है. ठोस निर्णय से ही अतिक्रमण से मिलेगा छुटकाराअतिक्रमण मुक्त करने का आदेश न्यायालय का है. बावजूद न तो शहर ही अतिक्रमण मुक्त होता और न ही अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई ठोस नीति के तहत कार्रवाई होती है. जिस कारण उन लोगों में जिला प्रशासन का कोई भय नहीं रहता है. अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान तो मानो दुकानदार हंसी मजाक करते हो. दुकानदार नजर गड़ाये रहते है कि जिस दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता है बस उसी दिन दुकान हटा दिया या कटरे तक अपने दुकान को सीमित रखा. जैसे ही उस रो से यह अभियान समाप्त हुआ फिर दुकान सज गयी. आवश्यक है जिला प्रशासन को एक ठोस रणनीति के तहत ही शहर को अतिक्र मण मुक्त किया जा सकता है. कटरे से सड़कों तक सजाया जाता है समानशहर के एमजी रोड जिस रोड के दोनों किनारों में काफी कम जगह है. जिस कारण रोड काफी संकरी रहती है. पंजाब नेशनल बैंक के समीप कई दुकानदार अपने कटरे से बाहर कई फीट आगे सड़क तक फर्नीचर लाकर लगाते है. जिस कारण यह समस्या उत्पन्न होती है. बिनोदपुर रोड, शहीद चौक, एम जी रोड की भी स्थिति कुछ ऐसी ही है. वहीं बाटा चौक से स्टेशन जाने वाली सड़क. रेलवे ने अपनी सड़क अतिक्रमण मुक्त कर दिया लेकिन वह दुकान अब सिविल क्षेत्र में आकर सज गयी. जिस कारण उस स्थान में भी काफी जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें