Advertisement
सुधानी ओपी भवन निर्माण की मिली सरकारी स्वीकृति
34.86 लाख से ओपी भवन का होगा निर्माण, पंचायत भवन में चल रहा है सुधानी ओपी कटिहार : बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के सुधानी ओपी को अब अपना भवन होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने ओपी भवन निर्माण के लिए रैयती भू-अर्जन के लिए राशि आवंटन कर दिया है. जिससे सुधानी ओपी के लिए भूमि अर्जन […]
34.86 लाख से ओपी भवन का होगा निर्माण, पंचायत भवन में चल रहा है सुधानी ओपी
कटिहार : बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के सुधानी ओपी को अब अपना भवन होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने ओपी भवन निर्माण के लिए रैयती भू-अर्जन के लिए राशि आवंटन कर दिया है. जिससे सुधानी ओपी के लिए भूमि अर्जन कर उस पर ओपी भवन निर्माण का कार्य आरंभ हो सकेगा.
राज्य सरकार ने सुधानी ओपी निर्माण के लिए भूमि अर्जन कर भवन निर्माण की स्वीकृति पास कर दी. जिसके लिए सरकार ने कुल 34,86,536 की राशि सुधानी ओपी निर्माण में व्यय करेगी. बताते चले कि पूर्व में सुधानी ओपी के लिए कुल पुनरक्षित राशि तकरीबन 27 लाख ही थी. पुन: इस योजना में संशोधन कर स्वीकृति राशि में अतिरिक्त वृद्धि क र तकरीबन 35 लाख रुपये की आवंटन की गयी है.
सुधानी ओपी चल रहा पंचायत भवन में
पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित सुधानी ओपी की स्थिति काफी जर्जर है. उसकी जर्जरता को देख स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस विभाग की वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप से सुधानी ओपी को सुधानी पंचायत के पंचायत भवन में शिप्ट कर दिया गया है. सुधानी ओपी पंचायत भवन के दो कमरों में फिलहाल चल रहा है. अब भूमि अधिग्रहण कर भवन निर्माण बनाने की राशि की आवंटन होने से अब संभवत: शीघ्र ही सुधानी ओपी को अपना भवन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement