14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान हत्याकांड के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थानाध्यक्ष को बनाया बंधक

किसान हत्याकांड के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थानाध्यक्ष को बनाया बंधक फोटो नं. 38,39 कैप्सन-पुलिस का घेराव करते ग्रामीण, समझाते बुझाते विधायक व अन्य लोग. प्रतिनिधि, फलका शुक्रवार को करीब बारह बजे दिन में फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव में किसान हत्याकांड के दूसरे नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं […]

किसान हत्याकांड के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थानाध्यक्ष को बनाया बंधक फोटो नं. 38,39 कैप्सन-पुलिस का घेराव करते ग्रामीण, समझाते बुझाते विधायक व अन्य लोग. प्रतिनिधि, फलका शुक्रवार को करीब बारह बजे दिन में फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव में किसान हत्याकांड के दूसरे नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. विधायक के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मोहन कुमार को करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों ने बंधक बनाये रखा. बीच-बचाव कर रहे विधायक पूनम पासवान को भी उग्र लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. बाद में स्थानीय निवासी सह प्रखंड उपप्रमुख सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो अम्मान और उनके समर्थक के पहल पर उग्र भीड़ शांत हुए. बताया जाता है कि थाना प्रभारी व विधायक के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी है. जान बचा कर किसी तरह घटनास्थल से भागे. लेकिन दोनों ने इस बात से इंकार किया है. बाद में विधायक ने मृतक किसान के परिजनों से मिल कर सांत्वना दिया. मामले में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मृतक के भाई शहनवाज के फर्द बयान पर कांड संख्या 11/2016 दर्ज कर लिया गया. एक नामजद आरोपी मंटू मंडल गिरफ्तार है और दूसरा नामजद आरोपी अमरनाथ सिंह उर्फ महलदार की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. मृतक किसान के भाई ने पुलिस को दिये फर्द बयान में मंटू मंडल से केला खांदी चोरी को लेकर विवाद होना बताया है तो अमरनाथ सिंह से जमीन विवाद होना बताया है. बताते चलें कि बीते दिन गुरुवार को खेत गये किसान बदिदुदजमा (45) की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें