गरीब विद्यार्थियों को आगे बढ़ा रहा रॉयल टीचिंग सेंटर इस खबर पर 500 कॉपी बुक है, कृपया अच्छे से खबर लगा दिजियेगा फोटो संख्या-5,6 कैप्सन-परीक्षा में शामिल विद्यार्थी व निदेशक एसके रॉयल.प्रतिनिधि, कटिहार आइटीआइ पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल, एएमयू, जामिया के साथ-साथ रेलवे, एसएससी, बैंक की तैयारी के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए शहर के गामी टोला कसेरा पंचायत रोड निकट पानी टंकी चौक और नया टोला रामकंठू स्कूल के निकट स्थापित रॉयल टीचिंग सेंटर छात्र-छात्राओं के लिए नयी सौगात साबित हो रहा है. खास कर आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए यह नायाब तोहफा है. इसमें मेरिट टेस्ट के आधार पर सुपर फिप्टी विद्यार्थियों का चयन किया जाता है और ऐसे छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से नि:शुल्क प्रतियोगिता की तैयारी करायी जाती है. रॉयल टीचिंग सेंटर के निदेशक एसके रॉयल ने बताया कि इसके लिए गत 27 दिसंबर को जिले के चार केंद्रों पर जांच परीक्षा भी ली जा चुकी है. यह परीक्षा मनिहारी सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर, दिलारपुर मधुसुदन हाइ स्कूल धुरियाही, सेमापुर सकरैली मन्नालाल साह हरिजन हाई स्कूल व बरारी के सर्वोदय शिक्षण संस्थान में आयोजित की गयी. इसका परिणाम 15 जनवरी को घोषित किया जायेगा. इसमें छात्र-छात्राओं को पहले ही फार्म भरना पड़ता है और इसके लिए न्यूनतम पंजीयन शुल्क भी है. दूसरी जांच परीक्षा 20 मार्च 2016 को होगी. इसमें वर्ष 2016 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देने वाले व मैट्रिक व इंटर पास छात्र-छात्रा भी फार्म भर पायेंगे. फार्म सीधे अथवा संस्थान के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. निदेशक एसके रॉयल ने बताया कि संस्थान में योग्य व अनुभवी शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को बेहतर कोचिंग दी जाती है. छात्र-छात्राओं की सफलता ही संस्थान का मूल मकसद है. कड़ा अनुशासन व बेहतर शिक्षा ही संस्थान की पहचान है. इसके लिए शिक्षक भी कठिन मेहनत करते हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक संस्थान के कई छात्र-छात्राओं को सफलता भी मिल चुकी है. कुछ विद्यार्थी जिले में प्रथम स्थान भी प्राप्त कर चुके हैं. इतना ही नहीं निदेशक एसके रॉयल द्वारा छात्र-छात्राओं को मोटिवेशन प्रजेंटेशन के जरिये आगामी बोर्ड व इंटर की परीक्षा में अधिकतम अंक कैसे लाया जाये, इसको लेकर भी टिप्स दिये जा रहे हैं. तकनीकी शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट पर भी जोर दिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
गरीब वद्यिार्थियों को आगे बढ़ा रहा रॉयल टीचिंग सेंटर
गरीब विद्यार्थियों को आगे बढ़ा रहा रॉयल टीचिंग सेंटर इस खबर पर 500 कॉपी बुक है, कृपया अच्छे से खबर लगा दिजियेगा फोटो संख्या-5,6 कैप्सन-परीक्षा में शामिल विद्यार्थी व निदेशक एसके रॉयल.प्रतिनिधि, कटिहार आइटीआइ पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल, एएमयू, जामिया के साथ-साथ रेलवे, एसएससी, बैंक की तैयारी के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए शहर के गामी टोला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement