Advertisement
नववर्ष में खूब हुई मस्ती, एक-दूसरे को दी बधाई
वेलकम 2016. देवालय से हुई नये वर्ष की अध्यात्मिक शुरूआत, लोगों का स्वागत सबसे पहले िखली-खिली धूप ने किया शहर के कालीबाड़ी मंदिर, दुर्गा मंदिर, कोलासी पार्क, रेलवे पार्क, कोसी घाट आदि स्थानोंपर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. खास कर युवाओं की टोली व बच्चों की टोली पिकनिक स्पॉट पर […]
वेलकम 2016. देवालय से हुई नये वर्ष की अध्यात्मिक शुरूआत, लोगों का स्वागत सबसे पहले िखली-खिली धूप ने किया
शहर के कालीबाड़ी मंदिर, दुर्गा मंदिर, कोलासी पार्क, रेलवे पार्क, कोसी घाट आदि स्थानोंपर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. खास कर युवाओं की टोली व बच्चों की टोली पिकनिक स्पॉट पर जमा हो गयी थी
कटिहार : नववर्ष को लेकर जिले में सभी स्थानों पर धूम रही. नववर्ष का स्वागत सबसे पहले खिली-खिली धूप ने किया. शहर के कालीबाड़ी मंदिर, दुर्गा मंदिर, कोलासी पार्क, रेलवे के पार्क, कोसी घाट आदि स्थानों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. खासकर युवाओं की टोली व बच्चों की टोली पिकनिक स्पॉट पर जमा हो गयी थी.
कई स्कूल व कोचिंग में शिक्षक के संचालन में धूम-धाम से पिकनिक मनाया. कई पिकनिक स्पॉट पर युवाओं की टोली डीजे की धुन पर तरह-तरह के सांग पर डांस करते देखे गये. खास कर काली बाड़ी में लोगों की भीड़ सबसे अधिक थी. यहां मेले सा नजारा देखने को मिला. तरह-तरह की दुकानें भी सजी थी.
बुके व गुलाब की बढ़ी बिक्री
बाजार में लोगों का आवागमन व भीड़ सामान्य ही रहा, लेकिन फूल के दुकानों पर युवाओं की भीड़ अधिक थी. खास कर गुलाब के फूल, बुके आदि की बिक्री जम कर हुई. फूल के व्यवसायियों ने नववर्ष को लेकर पहले से ही बड़ी मात्रा में स्टॉक कर रखा था. एक अनुमान के मुताबिक फूलों की बिक्री लाखों की हुई. नववर्ष में लोग एक दूसरे को गुलाब का फूल व बुके भी भेंट करते हैं.
रेस्टोरेंट में उमड़ी भीड़
शहर में पिकनिक स्पॉट की जगह कम होने की वजह से लोगों का झुकाव रेस्टोरेंट पर अधिक होता है. युवक, युवतियों का जत्था रेस्टोरेंट में पहुंच रहा था. यह सिलसिला सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा. इसके अलावा लोग अपने फैमली के साथ भी रेस्टोरेंट पहुंचे हुए थे. ग्राहकों के लिए रेस्टोरेंट मालिक की ओर से भी काफी अच्छी व्यवस्ता की गयी थी. कई जगह छूट भी दिया जा रहा था.
पूजा अर्चना से साल की हुई शुरुआत : शहर के विभिन्न मंदिरों में कालीबाड़ी मंदिर, बड़ी दुर्गास्थान, सार्वमंगला दुर्गास्थान, बाटा चौक स्थित शिवमंदिर, यज्ञशाला स्थित राम मंदिर आदि में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं का मंदिर में पूजा, अर्चना करने के लिए सुबह से देर शाम तक आना-जाना रहा. साल के पहले दिन पूजा अर्चना से शुरुआत करने से पूरा वर्ष ठीक गुजरता है.
काली मंदिर में उमड़ी भीड़
शहर के काली मंदिर में लोगों की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़ा. नव वर्ष के प्रथम दिन लोगों पूरे वर्ष शांति बनाये रखने, सुख समृद्धि को लेकर मां काली से दुआ मांगी.
इसके अलावा लोगों ने शहर के अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना की. इसके अलावा गरीब, निसहायके बीच कंबल, वस्त्रों का वितरण किया गया.
युवाओं ने वाट्स एप का जम कर किया इस्तेमाल : नव वर्ष में युवा वर्ग के लोगों ने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाई देने के इंटरनेट, वाट्स एप का जम कर इस्तेमाल किया. नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं भेजने का दौर रात 12 बजे के बाद शुरू हुआ शुक्रवार को भी जारी रहा. इंटरनेट, वाट्स एप, मैसेज के माध्यम से लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी.
मटन-चिकन की दुकानों पर लगी रही भीड़ : नववर्ष पर शहर के मटन व चिकन के दुकानों में सुबह भारी भीड़ लगी रही. लोगों ने इन चीजों की जम कर खरीदारी की. दरअसल नये साल में मटन चिकन खाने व खिलाने का प्रचलन है. वैसे कई ऐसे लोग रहे जो नववर्ष में इन चिजों से बिल्कुल दूर रहे. शाकाहारी भोजन कर नया वर्ष मनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement