कटिहार एसपी के निर्देश पर डंडखोरा थाना पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक ऑटो में लदे कुल 37.125 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की रात डंडखोरा थानाध्यक्ष विजय कुमार को गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति एक ऑटो में बंगाल की ओर से शराब लेकर आ रहा है. उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में डंडखोरा थाना पुलिस ने केवटिया मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक ऑटो चालक पुलिस बल को देखकर भागने लगा. पुलिस बल ने पकड़ लिया. जब उसकी ऑटो की तलाशी ली गई तो उसमें विदेशी शराब बरामद किया. शराब मिलते ही पुलिस ने ऑटो चालक से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शब्बू पिता तैयब, लाभा थाना रोशना निवासी के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर ऑटो जब्त कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

