18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुराबगंज में 35 संदिग्धों को लिया हिरासत में, 13 बाइक जब्त

जुराबगंज में 35 संदिग्धों को लिया हिरासत में, 13 बाइक जब्त

कोढ़ा जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज में पुलिस ने मंगलवार की रात अपराध पर नकेल कसने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया. विशेष इनपुट के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में 35 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जबकि 13 बाइकों को जब्त किया गया है. जो आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक बीते कुछ महीनों में बैंक डकैती, लूट और छिनतई की घटनाओं में पकड़े गये अपराधियों के मोबाइल डेटा व कॉल डिटेल से जुराबगंज के नंबर और लोकेशन बार-बार सामने आ रहे थे. इसके बाद कटिहार पुलिस ने विशेष रणनीति बनाकर इलाके को चारों तरफ से घेरते हुए छापेमारी शुरू की. रात में अचानक पुलिस की सैकड़ों जवानों की मौजूदगी और लगातार सर्चिंग अभियान से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया. सुबह होते-होते जुराबगंज अपराधियों के अड्डे की जगह पुलिस नियंत्रण क्षेत्र में तब्दील हो चुका था. हिरासत में लिए गए संदिग्धों के देशभर के थानों में आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. प्राथमिक जांच में कई संदिग्धों के झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के गैंग से संबंध सामने आ रहे हैं. कोढ़ा पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पूर्व की कार्रवाई से भी बड़ी मानी जा रही है यह रेड यह अभियान 22 अक्तूबर 2023 को हुई उस कार्रवाई से भी बड़ी मानी जा रही है. जब इसी क्षेत्र से 22 लोग गिरफ्तार हुए थे. 22 बाइकें जब्त हुई थीं. दो वर्षों में यह अब तक की सबसे व्यापक और रणनीतिक छापेमारी मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel