प्राणपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला खुशहालपुर गांव के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर केवाला गांव की ओर से आ रहे पशु लोडड तीन पीकअप से एक चालक सहित दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि तीन पिकअप वाहन पर 27 गाय, छह बछड़ा लोड कर केवाला गांव कि ओर से आ रहे पशु तस्कर नजमुल पिता मुस्तफा, कुशहा निवासी, चालक एनामुल पिता रज्जाक, अमीन नगर निवासी को गिरफ्तार किया गया. एक पिकअप चालक पुलिस को देखते ही तजमुल हक पिता ऐनूल हक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. पशु मालिक इलाही पिता सोहराब अली, मीरकाह, थाना मनसाही निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है