9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ की त्रासदी के बीच पीड़ितों को राहत पहुंचाने को 21 सामुदायिक किचन शुरू

बाढ़ की त्रासदी के बीच पीड़ितों को राहत पहुंचाने को 21 सामुदायिक किचन शुरू

बरारी भीषण बाढ़ की त्रासदी के बीच फंसे पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने को 21 सामुदायिक किचन की शुरूआत की गयी है. सीओ मनीष कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ित को आवागमन के लिए सरकारी नाव की व्यवस्था की गई है. सभी बाढ़ प्रभावित इलाके में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है.बिसनपुर पंचायत के डहरा पुल, रामदेव ढाला, मस्जिद के पास, प्रावि बकिया रानीचक. गुरुमेला पंचायत में लक्ष्मी यादव के घर के पास एवं महेश महलदार के घर के निकट, भिखारी यादव, दौलत यादव के घर के निकट, उत्तरी भण्डारतल में नसीम के घर के पास बांध पर, भैयाराम मरांडी के घर के सामने किचन शुरू किया. पश्चिमी बारीनगर पंचायत में प्रावि सोफीचक मिलकी टोला स्कूल, दक्षिण भण्डारतल पंचायत में उमवि उचला, बैसागोविंदपुर में संझला के घर के पास,कांतनगर पंचायत में सात सामुदायिक किचन मनरेगा भवन, आंगनबाड़ी केंद्र मरकरिया बाड़ी, दुर्गास्थान, प्रावि सिमराहा, आंगनबाडी 100 एवं 121 में किचन, शिशिया में बड़ी कौआ मोड़ मस्जिद के पास, मोहना चांदपुर पंचायत के कुण्डी में सामुदायिक किचन शुरू किया गया. सामुदायिक किचन के सफल संचालन के लिए कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड क्षेत्र में आयी भीषण बाढ़ की त्रासदी के बीच फंसे पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने को 21 सामुदायिक किचन की शुरूआत की गयी है. सीओ मनीष कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ित को आवागमन के लिए सरकारी नाव की व्यवस्था की गई है. सभी बाढ़ प्रभावित इलाके में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है.बिसनपुर पंचायत के डहरा पुल, रामदेव ढाला, मस्जिद के पास, प्रावि बकिया रानीचक. गुरुमेला पंचायत में लक्ष्मी यादव के घर के पास एवं महेश महलदार के घर के निकट, भिखारी यादव, दौलत यादव के घर के निकट, उत्तरी भण्डारतल में नसीम के घर के पास बांध पर, भैयाराम मरांडी के घर के सामने किचन शुरू किया. पश्चिमी बारीनगर पंचायत में प्रावि सोफीचक मिलकी टोला स्कूल, दक्षिण भण्डारतल पंचायत में उमवि उचला, बैसागोविंदपुर में संझला के घर के पास,कांतनगर पंचायत में सात सामुदायिक किचन मनरेगा भवन, आंगनबाड़ी केंद्र मरकरिया बाड़ी, दुर्गास्थान, प्रावि सिमराहा, आंगनबाडी 100 एवं 121 में किचन, शिशिया में बड़ी कौआ मोड़ मस्जिद के पास, मोहना चांदपुर पंचायत के कुण्डी में सामुदायिक किचन शुरू किया गया. सामुदायिक किचन के सफल संचालन के लिए कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel