कटिहार. एसपी के जनता दरबार में मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से फरियादी एसपी कार्यालय पहुंचे. न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी को आवेदन दिया. जनता दरबार में जमीन विवाद, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, थाना में कांड दर्ज करने सहित अन्य मामलों को लेकर आवेदन दिया. एसपी ने उक्त मामले में शिकायतकर्ता की समस्या सुनी तथा उसके आवेदन के अनुसार संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

