19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

कटिहार : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कटिहार संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राजेंद्र स्टेडियम में राहुल गांधी के आगमन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के […]

कटिहार : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कटिहार संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राजेंद्र स्टेडियम में राहुल गांधी के आगमन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने का दावा किया गया है. दूसरी तरफ एसपीजी सुरक्षा मामलों की खुद मॉनीटरिंग कर रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष श्री गांधी के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदनमोहन झा, बिहार कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह भी रहेंगे. जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने बताया कि श्री गांधी की चुनावी सभा के दौरान विधायक पूनम पासवान, डॉ शकील अहमद खान, मनोहर प्रसाद सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे. सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनावी सभा को लेकर महागठबंधन की ओर से प्रचार प्रसार जोर-शोर से चल रहा है.
जिले र से महागठबंधन से जुड़े कार्यकर्ता एवं आम लोग श्री गांधी को सुनने पहुंचेंगे. राहुल गांधी की सभा में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तीन दिन पहले ही एसपीजी की टीम कटिहार पहुंच चुकी है. राहुल गांधी पहली बार जिला मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं.
इसके पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में श्री गांधी सालमारी एवं कोढ़ा में चुनावी सभा को संबोधित किये थे. इसके पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी ने भी कोढ़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया था. 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व 1991 में राजीव गांधी शहर के ललियाही हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
दो दिन पूर्व ही पहुंची एसपीजी की टीम
कटिहार : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करने बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कटिहार पहुंच रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इसको लेकर मंगलवार को बीएमपी-7 में हेलीकॉप्टर उतार कर पूर्वाभ्यास भी किया गया.
वहीं एसपी विकास कुमार ने राजेंद्र स्टेडियम व बीएमपी-7 मैदान का जायजा लिया. राहुल गांधी विशेष विमान से पूर्णिया चुनापुर हवाई अड्डा और वहां से हेलीकॉप्टर से बीमएपी-7 कटिहार के मैदान दो बजे पहुंचेंगे.
जहां वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तथा महागठबंधन प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को डीएम पूनम व एसपी के निर्देश पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. राहुल गांधी के आगमन को लेकर दो दिन पूर्व से ही एसपीजी की टीम कटिहार पहुंच चूकी है.
एसपीजी के दिशा निर्देश पर राजेंद्र स्टेडियम में मंच का निर्माण कराया गया है तथा सुरक्षा के मद्देनजर चुनावी सभा में बैरिकेडिंग कर कई सर्कल बनाये गये हैं. सभा को लेकर अलग प्रारूप तैयार किया गया है.
पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व भाषण सुनने आये लोगों के लिए अलग-अलग सर्कल तैयार किया गया है. डी एरिया, सभा मंच पूरी तरह से एसपीजी के नियंत्रण में रहेगा. मैदान में बनाये गये सर्कल में भी बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. बीएमपी जवान समेत जिला पुलिस बल व सशस्त्र बलों की तैनात की जायेगी. सभा स्थल पर प्रवेश के पूर्व मेटल डिटेक्टर से होकर लोग सभा स्थल तक पहुंचेंगे. सुरक्षा का आलम ऐसा होगा कि परिंदा भी पर न मार सके.
बीएमपी-7 से राजेंद्र स्टेडियम तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बीएमपी-7 मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के उतरते ही एसपीजी उन्हें अपने घेरे में ले लेगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका काफिला राजेंद्र स्टेडियम के लिए निकलेगा. इस दौरान उस रूट पर सभी वाहनों पर रोक लगा दी जायेगी. इसके अलावा बीएमपी मैदान में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. शहर के इस रूट के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
अंबेदकर चौक, मिरचाईबाड़ी, हनुमान मंदिर चौक, अमर जवान चौक, साहेबपाड़ा चौक, जीआरपी चौक, शहीद चौक से लेकर राजेंद्र स्टेडियम तक क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कटिहार से पूर्णिया आवागमन करने वाले लोग राहुल के कार्यक्रम के बाद या उससे कुछ घंटे पहले ही अपना सफर इन मार्गो पर आंरभ करें.
कटिहार : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करने बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कटिहार पहुंच रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
इसको लेकर मंगलवार को बीएमपी-7 में हेलीकॉप्टर उतार कर पूर्वाभ्यास भी किया गया. वहीं एसपी विकास कुमार ने राजेंद्र स्टेडियम व बीएमपी-7 मैदान का जायजा लिया.
राहुल गांधी विशेष विमान से पूर्णिया चुनापुर हवाई अड्डा और वहां से हेलीकॉप्टर से बीमएपी-7 कटिहार के मैदान दो बजे पहुंचेंगे. जहां वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तथा महागठबंधन प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को डीएम पूनम व एसपी के निर्देश पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. राहुल गांधी के आगमन को लेकर दो दिन पूर्व से ही एसपीजी की टीम कटिहार पहुंच चूकी है. एसपीजी के दिशा निर्देश पर राजेंद्र स्टेडियम में मंच का निर्माण कराया गया है तथा सुरक्षा के मद्देनजर चुनावी सभा में बैरिकेडिंग कर कई सर्कल बनाये गये हैं.
सभा को लेकर अलग प्रारूप तैयार किया गया है. पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व भाषण सुनने आये लोगों के लिए अलग-अलग सर्कल तैयार किया गया है. डी एरिया, सभा मंच पूरी तरह से एसपीजी के नियंत्रण में रहेगा.
मैदान में बनाये गये सर्कल में भी बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. बीएमपी जवान समेत जिला पुलिस बल व सशस्त्र बलों की तैनात की जायेगी. सभा स्थल पर प्रवेश के पूर्व मेटल डिटेक्टर से होकर लोग सभा स्थल तक पहुंचेंगे. सुरक्षा का आलम ऐसा होगा कि परिंदा भी पर न मार सके.
राहुल गांधी की सभा में भीड़ जुटने की उम्मीद है. चूंकि राजेंद्र स्टेडियम में सभा होनी है. यह मैदान शहर के बीचों-बीच अवस्थित है. ऐसे में सभा समाप्ति के बाद शहर में जाम व अफरा-तफरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जानी होगी. अन्यथा लोगों को घंटों जाम में फंसने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से दुरूस्त करने का दावा किया है.
शहीद चौक, सदर अस्पताल रोड, एमजी रोड में सबसे अधिक दवाब होगा. इस दवाब से प्रशासन को निपटना चुनौती से कम नहीं है. इधर बीएमपी-7 में राहलु गांधी का हैलिकॉप्टर लैंड करेगा.
वहां से सड़क मार्ग से करीब दो किलोमीटर की दूरी उन्हें सड़क मार्ग से तय कर राजेंद्र स्टेडियम पहुंचना है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से उनके आगमन से पूर्व ही आवागमन को रोक दिया जायेगा. फिर रिर्टन होने के क्रम में भी यहीं समस्या उत्पन्न होगी. इस दौरान लोगों को परेशानी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें