कटिहार : सात राज्यों को जोड़ने वाले एनएच 31 से जुड़े कोसी सड़क सेतु कुर्सेला का नौंवापाया के ऊपर सड़क पुल के छह इंच धंसने से भारी वाहनों के परिचालन पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. पुल पर कुर्सेला रंगरा थाना पुलिस के अलावा समाचार प्रेषण तक एनएचआइ या दुसरे विभागों के अधिकार नहीं पहुंच सके थे. इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लोगों को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया गया है. कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी ने भारी वाहनों पर रोक की पुष्टि करते हुए कहा कि मौके पर इंजीनियरिंग विभाग को पहुंचने के निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि इस महत्वपूर्ण पुल पर आवाजाही बंद होने से यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
ज्ञात हो कि ये पुल कटिहार, पूर्णिया, नवगछिया, भागलपुर, खगड़िया के साथ पूर्वोत्तर भारत को बरौनी सड़क मार्ग के जरिये उत्तर भारत से जोड़ता है. नेशनल हाईवे का यह पुल सात रिज्यो को जोड़ने वाला अहम पुल है. बताया जाता है कि उस जगह पूर्वमें भी पुल के सड़क धंसने की बातें सामने आयी थी. जिसे मरम्मत कर परिचालन के लिये ठीक किया गया था. जानकारी अनुसार पुल कि निर्माण 1962 में किया गया था. जिसका उद्घाटन तत्कालीन परिवहन मंत्री नीलम संजीव रेड्डी ने किया था.