कटिहार रोशना थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक ऑटो से कुल 116.46 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग अभियान लगातार जारी है. रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बंगाल से एक व्यक्ति ऑटो में शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा है. उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ महानंदा चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया. ऑटो को रोककर तलाशी ली गयी. जिसमें कुल 116.46 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. शराब मिलते ही रोशना पुलिस ने तस्कर छोटू कुमार पिता सुरेश ऋषि, छठ पोखर ततमा टोली वार्ड 26 थाना मरंगा जिला पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में रोशना थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

