9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 115 लोगों के मधुमेह की जांच

शिविर में 115 लोगों के मधुमेह की जांच

कटिहार मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर देती है. जरूरत है इस बीमारी के प्रति जागरूक रहना. इसी के मद्देनज़र लायंस क्लब कटिहार द्वारा स्थानीय न्यू मार्केट में मधुमेह जांच व जागरूकता शिविर लगाया. अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने बताया कि चीन के बाद भारत में ही दुनिया के सबसे ज्यादा लोग डायबिटीज के शिकार हैं. सचिव लायन सुनील भगत ने बताया कि शिविर का उद्द्येश्य लोगों को मधुमेह से बचने व उसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है. कमेटी चेयरमैन लायन कुमार रवि ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल के प्रोग्राम वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के तहत यह शिविर आयोजित किया. सुबह टहलने वालो के साथ सब्जी खरीदने आये लोगों के लिए यह शिविर काफी लाभप्रद साबित हुआ. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता के हवाले से जानकारी दी गई कि यह शिविर दुर्गास्थान, शहीद चौक, स्टेशन बिल्डिंग आदि जगहों पर भी लगाकर लोगों की जांच के साथ जागरूकता भी फैलाई जायेगी. उन्होंने कहा कि 115 लोगों की जांच की गयी. शिविर मे सहयोग देते हुए पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल चमरिया, राज कुमार अग्रवाल, दिलीप डोकनिया के साथ लायन राखी अग्रवाल, अवधेश कुमार, मनोज महासेठ ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि 50 फीसदी लोगों को इस बात की खबर ही नहीं होती है कि वो इस बीमारी से ग्रस्त हैं. मधुमेह जांच करते हुए लायन पुरुषोत्तम मोदी ने कहा कि 40 वर्ष के बाद लोगों को डायबिटीज की नियमित जांच करानी चाहिए. शिविर में कई लायन सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel