11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar: बांग्लादेश से भागकर दिल्ली जा रही 6 लड़कियां व 2 तस्कर को Railway इंटेलिजेंस ने पकड़ा

बांग्लादेश रिफ्यूजी कॉलोनी से भागकर दिल्ली जा रही छह लड़कियां व दो बिचौलिए को रेलवे इंटेलिजेंस ने Katihar से गिरफ्तार किया है. संपर्क क्रांति से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में रेल पुलिस पूछताछ कर रही है.

कटिहार. बांग्लादेश के रिफ्यूजी कॉलोनी से भागकर दिल्ली जा रही छह रोहिंग्या महिला युवती सहित दो बिचौलिये को रेल इंटेलिजेंस ने मंगलवार की रात संपर्क क्रांति से गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के दो रिफ्यूजी कैंप कुंडूक फलंग व थांग खाली से 19 अगस्त को छह रोहिंग्या लड़कियां बांग्लादेश एजेंट नाजिम उल्ला के सहयोग से भारत के असम के बदरपुर पहुंची.

जम्मू कश्मीर पहुंचाना था

दस दिन बदरपुर के जंगलनुमा घर में गुजारने के बाद 29 अगस्त को इन छह लड़कियों को 12 हजार रूपये में जम्मू कश्मीर तक पहुंचाने का जिम्मा दो मानव तस्कर अंशुल हक और शमशुल हक को दी गयी. दोनों बिचौलिए छह लड़कियों को लेकर संपर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली से किसी दूसरे बिचौलिया के माध्यम से इन युवतियों को जम्मू कश्मीर भेजने की योजना थी. रेल इंटेलिजेंस ने छह युवती सहित दोनों बिचौलिया को संपर्क क्रांति से किया गिरफ्तार

रेल इंटेलिजेंस को लग गई थी भनक

रेल इंटेलिजेंस को संभवत इसकी भनक लग गयी थी. एनजेपी से ट्रेन के खुलने के पश्चात रेलवे अधिकारी ने जब ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिस क्रम में एक कोच में छह युवती सहित दो बिचौलिया पर खुफिया रेल पुलिस की नजर पड़ी. जिसके बाद रेल पुलिस ने उन युवती व बिचौलिया से पूछताछ शुरू की. जब बांग्लादेशी निवासी छह युवती से आधार कार्ड मांगा गया तो उनके पास से इस देश से संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे. सख्ती से पूछताछ के बाद उन बंगलाभाषी युवतियों ने बांग्लादेश स्थित रोहंगिया कैंप से फरार होकर असम के बदरपुर पहुंची. जब रेल पुलिस ने बिचौलिया से सख्ती से पूछताछ की तो बिचौलिया ने बताया कि वह बांग्लादेश के कैंप से फरार हुई युवती को दिल्ली तथा वहां से वह जम्मू कश्मीर भेजने की योजना थी.

कहते हैं रेल डीएसपी

रेल डीएसपी देवेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि दो बिचौलिया सहित छह रोहगियां युवती को बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. यह मामला सिर्फ मानव तस्करी से है या फिर बांग्लादेश से जम्मू कश्मीर जाने का उद्देश्य क्या है. यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. उन्होंने कहा कि यह संगीन मामला है. रेल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें