कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के पास रविवार की भोर में रेलवे ट्रैक पर एक 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल-112 की पुलिस ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया.घायल युवक की पहचान नुआंव गांव निवासी सरविंद राम के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण जब बहेरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक की ओर जा रहे थे, तभी एक युवक को घायल अवस्था में देखा. इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी. बताया जाता है कि अज्ञात लोगों ने उसे मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. उसका बायां हाथ टूटा हुआ है. शरीर के कई जगहों पर गंभीर चोटें लगी थीं. थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति के परिवार से कोई थाने नहीं आया है, परिजनों के आवेदन पर आगे की जानकारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

