15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारे हाइस्कूल के समीप तेज रफ्तार बाइक के धक्के से महिला की मौत

KAIMUR NEWS.मंगलवार देर शाम भभुआ- मोहनिया सड़क पर बारे हाइस्कूल के समीप तेज रफ्तार बाइक के जोरदार धक्के से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला बारे गांव निवासी रमेंद्र कुमार साह की पत्नी लालती देवी बतायी जाती है.

मृतका के पति ने थाने में दिया आवेदन, मुआवजा सहित बाइक चालक पर कार्रवाई की मांग फोटो 2 सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिये खड़े परिजन प्रतिनिधि, भभुआ सदर. मंगलवार देर शाम भभुआ- मोहनिया सड़क पर बारे हाइस्कूल के समीप तेज रफ्तार बाइक के जोरदार धक्के से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला बारे गांव निवासी रमेंद्र कुमार साह की पत्नी लालती देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार महिला मंगलवार को देर शाम साढ़े छह बजे के करीब राधा स्वामी सत्संग आश्रम से वह अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बारे हाइस्कूल के समीप मोहनिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने महिला को जोरदार धक्का मार दिया. धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की जानकारी होने के बाद इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी गयी, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. इधर, सदर अस्पताल में महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में शव का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया. पता चला है कि लालती देवी के दो बेटे व दो बेटियां हैं, जो शादीशुदा हैं. घटना के बाद मृतका के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच चुके थे. इधर, इस मामले में महिला के पति रमेंद्र कुमार साह ने बाइक संख्या बीआर 45 आर 8373 के चालक के खिलाफ केस दर्ज करा कार्रवाई की गुहार लगायी है, जिसपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel