भभुआ सदर. वाराणसी जिले के शिवपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने, जाली नियुक्ति पत्र देने सहित जाली कागजातों का नौकरी लगाने में उपयोग करने के मामले में फरार चल रहे दो शातिर पति-पत्नी के स्थायी पते की जानकारी के लिए शनिवार को शिवपुर थाने की पुलिस भभुआ पहुंची है. इसकी जानकारी देते हुए शिवपुर थाना के एएसआइ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र निवासी और वाराणसी के पटेल नगर, गायत्री धाम कॉलोनी में रहनेवाले बिलेटन राम के बेटे संतोष कुमार और पत्नी नीतू देवी के खिलाफ रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर युवकों से जालसाजी करने सहित जाली नियुक्ति पत्र देने आदि संगीन मामलों में शिवपुर थाने में एफआइआर दर्ज है. जानकारी मिली है कि आरोपित दोनों पति पत्नी संतोष कुमार और उसकी पत्नी नीतू देवी का गृहस्थान व स्थायी पता भभुआ वार्ड दो, वीआइपी कॉलोनी में है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से उनके पते की जानकारी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

