मोहनिया शहर. स्थानीय भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पूरब रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव जीआरपी ने बरामद किया है, जिसकी मौत की आशंका ट्रेन की चपेट में आने से बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की अहले सुबह एक 52 वर्षीय वृद्ध का शव रेलवे लाइन के अप लाइन के बीच में पड़ा था. इसकी सूचना राहगीरों द्वारा जीआरपी को दी गयी. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेजा गया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, पोस्टमॉर्टम के बाद शव को 72 घंटे तक पहचान हेतु मोर्चरी हाउस में सुरक्षित रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

