फोटो 6 पिकअप वाहन के धक्के से सड़क पर पड़े बुरी तरह से घायल युवक प्रतिनिधि, अधौरा. गांव से वोट देकर भभुआ जा रहे दो युवक पिकअप वाहन के धक्के से बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघार गांव के अमरेश यादव के पुत्र धीरज यादव उम्र 20 वर्ष और लेवा गांव के समसुद्दीन मियां के पुत्र शाहीद उम्र 18 वर्ष बताये जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों अपने अपने गांव से वोट देकर भभुआ जा रहें थे, तभी अधौरा- भभुआ सड़क जमुआ मोड़ के पास मुर्गा लेकर अधौरा आ रहे एक पिकअप वाहन दोनों बाइक सवार युवक को जोरदार धक्का मार कर फरार हो गया. मौके पर राहगीरों ने दोनों युवकों को घायल अवस्था में देख आनन- फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों घायल युवकों का प्राथमिक इलाज करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना मिलने पर पिकअप वाहन को अधौरा पुलिस पकड़ कर थाने ले गयी, बताया जाता है दोनों युवकों को पैर टूट गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

