20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसई कॉम्पिटेटिव स्कूल के दो छात्रों ने आइओक्यूएम ओलंपियाड में मारी बाजी

छात्रों के चयनित होने पर अभिभावकों और शिक्षकों ने जताया खुशी

फोटो छात्र अनमोल आनंद व अभिनव मौर्य छात्रों के चयनित होने पर अभिभावकों और शिक्षकों ने जताया खुशी भभुआ नगर. मोहनिया शहर में संचालित सीबीएसइ कॉम्पिटेटिव विद्यालय एक बार फिर सफलता की नयी इबारत लिखी है. विद्यालय के 11वीं में पढ़ने वाले दो प्रतिभाशील छात्र अनमोल आनंद व अभिनव मौर्य ने मैथमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन द्वारा रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड के लिए पात्रता हासिल किया है. विद्यालय के दो छात्रों का चयन होने के बाद यह उपलब्धि विद्यालय, अभिभावकों, शिक्षकों और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है. दरअसल, गणितीय ओलंपियाड परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है. इन परीक्षाओं में सफल होना छात्र की तार्किक क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच, धैर्य, निरंतर अभ्यास और गहरी गणितीय समझ का परिणाम होता है. इससे यह प्रतीत होता है कि अनमोल आनंद और अभिनव मौर्या ने यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत, लगन और सही दिशा में तैयारी से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं. इधर, दो छात्रों के चयन होने के बाद विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि की खबर फैलते ही खुशी की लहर दौड़ गयी. विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद हसनुद्दीन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, यह दोनों छात्र विद्यालय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. इनकी यह उपलब्धि हमारे विद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता और अनुशासित अध्ययन संस्कृति का प्रतीक है. हम छात्रों को सिर्फ परीक्षा की तैयारी नहीं कराते, बल्कि उन्हें विषय की वास्तविक समझ और तर्क शक्ति विकसित करने पर बल देते हैं. उन्होंने अभिभावकों का भी विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि घर से मिलने वाला सकारात्मक वातावरण और प्रोत्साहन ही छात्रों की सफलता की नींव होता है. विद्यालय की चेयरपर्सन सईदा बेगम ने भी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, हमारा विद्यालय हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण पर ध्यान देता रहा है. यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत और छात्रों की लगातार अभ्यास भावना का परिणाम है. हमें पूरा विश्वास है कि हमारे छात्र आरएमओ 2025 में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्र स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे. इधर, दोनों चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय की अनुशासित शैक्षणिक वातावरण को दिया. उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, उनका अगला लक्ष्य और बेहतर प्रदर्शन करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel