अधौरा.
जंगली भालू के हमले से दो व्यक्ति घायल हो गये है. घायलों में थाना क्षेत्र अंतर्गत सारोदाग पंचायत के बांधा गांव निवासी स्व बासरोपन सिंह के पुत्र विजय सिंह उम्र 50 वर्ष व राम चेला के पुत्र तिलकधारी सिंह उम्र 49 वर्ष शामिल बताये जाते हैं. दोनों आज सुबह धान की फसल देखने के लिए सोहसता डोहर गये हुए थे. लेकिन, घर वापस आने के क्रम में जंगली भालू ने दोनों लोग पर हमला बोल दिया. इसमें दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायल अवस्था में चरवाहे की नजर गयी, तो दोनों लोगों को गांव लाया गया. इसके बाद इलाज के लिए अधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां भर्ती कर दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

