अधौरा.
प्रखंड क्षेत्र के आथन गांव के मोड़ पर बहन को ससुराल छोड़ कर आने के दौरान बाइक से गिरकर युवक सहित दो लोग घायल हो गये. घायल युवक लोहरा थाना के कोटम दाग गांव टोला कुकुराडीह निवासी स्व श्याम बिहारी उरांव के 27 वर्षीय पुत्र संतोष उरांव है. जबकि दूसरा कुकुराडीह टोला निवासी स्व राम विरक्ष के पुत्र लछुमन सिंह खरवार हैं. रविवार को युवक अपने बहन को उसके ससुराल नौहट्टा थाना के लवडी गांव में पहुंचाने के लिए गया हुआ था. वहां से पहुंचा कर कुकुराडीह अपने घर वापस आ रहा था. रास्ते में ही बरकट्ठा गांव के समीप लोहरा गांव के स्व राम विरक्ष के पुत्र लछुमन सिंह खरवार भी बाइक पर चढ़ गये और दोनों लोग अपने गांव आ रहे थे. तभी आथन गांव के मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें दोनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. वहीं, लोहरा गांव के महतो यादव बरकट्ठा बाजार कर लौट रहे थे, जिन्होंने देखा की दोनों लोग बुरी तरह से जख्मी पड़े हैं. देखते ही दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी वाहन से अधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहीं, डॉ अनीस ने मलहम पट्टी सहित प्राथमिक इलाज के बाद सिर में अधिक चोट लगने पर दोनों लोगों को भभुआ सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

