15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव परिणाम जानने को लेकर टीवी और मोबाइल से चिपके रहे लोग

एक्जिट पोल के अनुरूप परिणाम आने से लोगों में रही उत्सुकता

= एक्जिट पोल के अनुरूप परिणाम आने से लोगों में रही उत्सुकता = सोशल मीडिया के माध्यम से पल-पल चक्रवार हो रही गिनती की भेजी जा रही थी जानकारी भभुआ सदर. जिले के भभुआ, रामगढ़, चैनपुर और मोहनिया सुरक्षित सहित बिहार विधानसभा सीटों की शुक्रवार को मतगणना के परिणाम जानने के लिए जहां सियासी दलों के प्रत्याशी व उनके समर्थक एक सुबह से ही बेताब दिखे, तो वहीं लोगों में भी यह जानने को उत्सुकता रही. खासकर तीन दिनों से दिखाये जा रहे एक्जिट पोल के नतीजों के अनुरूप परिणाम आते रहने के चलते लोग दिन भर टीवी और सोशल मीडिया से चिपके रहे. इधर, शुक्रवार को सुबह से ही जिले के विधानसभा क्षेत्र के आम जनता में यह उत्सुकता रही कि उनका अगला विधायक कौन होगा. इधर, शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होते ही भभुआ शहर के लोग अपने-अपने घरों में टीवी और मोबाइल से चिपके रहे. खाना पीना छोड़कर लोग टीवी के सामने और हाथों में मोबाइल लेकर समाचार चैनलों को निहारते रहे. हर कोई परिणाम जानने को लेकर उनमें उत्सुक नजर आया और चुनाव की मतगणना का हाल जानने के लिए टीवी और मोबाइल बेहतर संसाधन बना. लोग हर काम छोड़ कर टीवी के सामने जा बैठे. मनोरंजन वाले चैनलों की बजाय शुक्रवार को लोगों ने केवल न्यूज चैनलों पर नजर गड़ाये रखीं. किस पार्टी की कितनी सीटें निकल रही हैं, इसको लेकर लोग एक-दूसरे से मोबाइल पर बातें करते रहे. इसके साथ ही जो लोग आवश्यक कामों से घर से बाहर आये या फिर कार्यालय आदि आये लोग भी अपने मोबाइल पर इंटरनेट के जरिये मतगणना का रुझान और परिणाम जानते रहे. ऑफिसों में भी लगभग यही हाल रहा. कर्मचारी काम काज निबटाने के बजाय पूरा दिन एंड्रायड मोबाइल से चिपके रहे. शहर की दुकानों में लगे टीवी पर भी वहां बैठे लोग मतगणना का हाल जानते देखे गये. मोबाइल पर इस कदर मतगणना की जानकारी लेने की होड़ लगी रही कि कई बार नेटवर्क की भी समस्या खड़ी हो जा रही थी. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी मतगणना स्थल मोहनिया पहुंचे और मतगणना पूरी होने तक डटे रहे. शहर के प्रमुख चौराहों पर सुबह से ही भीड़ नजर आयी, लोग परिणाम को लेकर चर्चाएं करते रहे. दुकानों के बाहर भी लोगों में बस चुनाव परिणाम को लेकर ही चर्चा जारी रही. = सोशल मीडिया भी बना सूचना का माध्यम मतगणना की पल पल-पल की रिपोर्ट नौजवानों ने सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी शेयर की. युवा वर्ग चक्र वार प्रत्याशियों को मिले मत पोस्ट करते रहे. इतना ही नहीं, कौन प्रत्याशी कितने वोटों से आगे है, इसका भी जिक्र होता रहा. कुछ ने तो आयोग की वेबसाइट से आंकड़े लेकर उसे फेसबुक पर भी पोस्ट करते रहे. अधिकतर युवाओं को फेसबुक पर ही मतगणना की जानकारी लेते-देते देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel