प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए बनाये गये हैं 14-14 टेबल सुबह सात बजे से प्रत्याशी, अभिकर्ता व मतगणना कर्मियों को प्रवेश की अनुमति पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से पांच-पांच टेबल की व्यवस्था आज सुबह आठ बजे से मोहनिया बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा में हाेगी मतगणना भभुआ नगर. कैमूर जिले में चारों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ होगी. जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. मतगणना कार्य मोहनिया स्थित बाजार समिति परिसर में किया जायेगा. मतगणना शुरू होने से पहले सुबह सात बजे से ही प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता व काउंटिंग एजेंट को परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. प्रवेश केवल वैध पास के आधार पर ही मिलेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे परिसर को तीन जोन में बांटा गया है. बाहरी, मध्य और आंतरिक जोन में क्रमश: पुलिस, मजिस्ट्रेट और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है. स्ट्रांग रूम के ताले प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ही खोले जायेंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र यानी रामगढ़, भभुआ, महनिया और चैनपुर के लिए 14-14 टेबल बनाये गये हैं, जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से गिनती होगी. वहीं, पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से पांच-पांच टेबल की व्यवस्था की गयी है. सुबह 10:00 बजे से पहले रुझान आने शुरू हो जायेंगे, जबकि दोपहर 12:00 बजे तक परिणाम की तस्वीर काफी हद तक स्पष्ट हो जायेगी. मतगणना की हर प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं नजर रखेंगे. मतगणना केंद्र के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और मोबाइल फोन लेकर अंदर जाने की मनाही है. प्रशासन द्वारा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

