नुआंव. नुआंव बाजार में बस व जिप स्टैंड नहीं होने के कारण मुख्य सड़क पर प्रतिदिन वाहनों का जमघट लगना आम बात हो गयी है, पिछले कई वर्षों से बस व जिप चालकों के लिए निर्धारित स्टैंड न होने की वजह से अपने वाहनों को सड़क किनारे ही खड़ा करते हैं. इससे बाजार क्षेत्र में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. इधर, बस व जिप वाहन चालकों की माने तो परिवहन विभाग द्वारा सड़क पर चलने व सवारियों को ढोने के लिए बस व जिप के कामर्शियल रजिस्ट्रेशन के नाम पर अन्य वाहनों से ज्यादा शुल्क जमा करने पड़ते है, किंतु सुविधा के नाम पर धरातल पर कुछ भी नहीं मिल रहे. स्टैंड की कमी के कारण अक्सर जगदेव चौक से पंजाब नेशनल बैंक तक वाहनों की लंबी कटर लगती है, जिसमें वाहन सड़क पर दौड़ने के बजाय रेंगते दिखते है. 10 मिनट के सफर के लिए कभी कभी एक घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ता है. बाजार में लगने वाले इस जाम से आम लोगों, विद्यार्थियों व दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. राहगीरों को पैदल चलने में भी कठिनाई होती है. वहीं आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं को भी जाम का सामना करना पड़ता है. स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन व परिवहन विभाग से जल्द से जल्द नुआंव बाजार में बस व जिप स्टैंड का निर्माण कराने की मांग की है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके और लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

