12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बौरई से चार लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

KAIMUR NEWS.पुलिस ने थाना क्षेत्र के बौरई गांव से गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान चार लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

चैनपुर.

पुलिस ने थाना क्षेत्र के बौरई गांव से गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान चार लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज बौरई गांव निवासी स्वर्गीय शुभम बिंद का पुत्र लक्ष्मण बिंद बताया जाता है. पुलिस उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई कर रही है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बौरई गांव में लक्ष्मण बिंद के द्वारा शराब की खरीद बिक्री की जा रही है. इस सूचना के मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, तो पुलिस को देख लक्ष्मण बिंद हाथ में प्लास्टिक का गैलन लेकर भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बलों के सहयोग से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि जब लक्ष्मण बिंद की तलाशी ली गयी तो गैलन से चार लीटर महुआ शराब बरामद हुई. शराब बरामद होते ही धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel