16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार मुखिया पुत्र घायल

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के डड़वास गांव में बुधवार को ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में मुखिया पुत्र घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया.

पिता ने चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के डड़वास गांव में बुधवार को ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में मुखिया पुत्र घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. घायल युवक डड़वास पंचायत के मुखिया राजेश प्रजापति का पुत्र कृष्णा कुमार बताया जाता है. इस संबंध में डड़वास पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि मेरे पुत्र कृष्ण कुमार को जानबूझकर ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. भाजपा को वोट देने की रंजिश में गांव के ही कुछ लोग बुधवार को बेटा जब खेत की ओर जा रहा था, तभी गांव की सड़क पर ही ट्रैक्टर से जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर लगने से बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिर में काफी चोट आयी है, जिसे अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. इधर, इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की जानकारी मिली हैं कि ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में मुखिया का पुत्र घायल हुआ है, पुलिस को भेजा गया है. अभी किसी तरह का आवेदन नहीं मिला हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel